MuneendraShukla
Part of Article - MuneendraShukla
नाम : मुनीन्द्र शुक्लापद : पूर्व विधायक बिठुर, कानपुर नवप्रवर्तक कोड : 71182987
राजनीतिक परिचय
मुनीन्द्र शुक्ला एक राजनीतिज्ञ हैं। मुनीन्द्र जी समाजवादी पार्टी से बिठूर, कानपुर नगर के पूर्व विधायक हैं। इन्होंने छात्र जीवन से अपनी राजनीति की शुरुआत की। यह 1978 का वह दौर था जब इन्हें छात्र संघ का महामंत्री चुना गया।इसके बाद उन्होंने किसानों नौजवानों के हक की लड़ाई शुरू की। फिर 1988 का वह वर्ष आया जब वह पेम गांव पंचायत के प्रधान बने और इसी वर्ष तीन महीने बाद उन्हें चौबेपुर के ब्लॉक प्रमुख बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और वह 5 वर्षों तक इस पद पर बने रहे। इसी बीच वह समाजवादी पार्टी से भी जुड़े और पार्टी में सक्रिय रहे। अपनी कार्यशीलता के कारण उन्हें समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष बनने का भी मौका मिला और निरंतर 14 वर्षों तक यहां से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे।निरंतर बढ़ते रहने की प्रक्रिया में मुनीन्द्र जी के राजनीतिक जीवन ने फिर से एक बार करवट ली और उन्हें 2002 में समाजवादी पार्टी की तरफ से चौबेपुर विधानसभा से एमएलए का चुनाव लड़ने का मौका प्राप्त हुआ अगर इस बार किस्मत ने उनका साथ नह...